210
views
views
दो दिवसीय प्रधानाचार्य माशि सत्रारंभ वाकपीठ सम्पन्न

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। शिक्षक छात्रों को मोबाईल के उपभोग एवं दुरुपयोग के बारे में भी समझाएँ एवं गुरु का सम्मान समाज में बनाए रखें। उक्त विचार पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौडगढ ब्लॉक के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ के दूसरे दिन समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
समापन समारोह में विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदडा, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेशनाथ योगी, पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, एडीईओ प्राशि सतीश कुमार एडीइओ दशोरा थे। कार्यकारिणी अध्यक्ष अनुराधा आर्य. उपाध्यक्ष सुभाषचन्द्र मेड़तवाल, सचिव संजय कोदली, कोषाध्यक्ष भजुलाल रेगर, मार्गदर्शक गणेशलाल खटीक, सीबीईओ विनोद राठी, बदाम चौधरी, दिलीप जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान ब्लाक के सभी प्रधानाचार्यों को योगगुरु सुरेश चन्द्र शर्मा द्वारा योग एवं विभिन्न बिमारियों के निदान के बारे में बताया गया।
प्रथम सत्र में अशरफ, विकास मौड़, कमलेश दायमा, नीता दशोरा, प्रेरणा दहिया आदि वार्ताकारों ने विभिन्न विषयों पर सारगर्भित बातें प्रस्तुत की गई। फजलुर्रमान ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन पर अपनी वार्ता दी। कार्यक्रम का संचालन सामरी प्रधानाचार्य अय्यूब खान, प्रधानाचार्य सामरी ने किया। अंत में आभार अनुराधा आर्य ने व्यक्त किया।
प्रथम सत्र में अशरफ, विकास मौड़, कमलेश दायमा, नीता दशोरा, प्रेरणा दहिया आदि वार्ताकारों ने विभिन्न विषयों पर सारगर्भित बातें प्रस्तुत की गई। फजलुर्रमान ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन पर अपनी वार्ता दी। कार्यक्रम का संचालन सामरी प्रधानाचार्य अय्यूब खान, प्रधानाचार्य सामरी ने किया। अंत में आभार अनुराधा आर्य ने व्यक्त किया।