views

निम्बाहेड़ा।
नगर के बस स्टैंड के समीप स्थित श्री बाबा रामदेव व्यायामशाला पर भादवा बीज श्री बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर पंडित श्री रामेश्वर जी के मुखारविंद से बाबा रामदेव जी की कथा का वाचन किया जा रहा है।
शनिवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री बाबा रामदेव के दर्शन कर कथा वाचक पंडित श्री रामेश्वर जी का उपरना ओढाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री बाबा रामदेव व्यायाम शाला के उस्ताद प्रहलाद माली, उस्ताद मोहन सिंह, शम्भू माली शकर माली, पप्पू माली, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौड़, विजय सिंह, राजू तेली, गणपत माली, ललित आशर्मा, कालू माली, नंकिशोर मेनारिया, दीपक पाराशर, देवीलाल तेली, ललित साहू सहित सदस्यों द्वारा विधायक कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नगर महामंत्री वीरेश चपलोत, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर आदि का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों एवं कथाओं से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कृपलानी ने कहा कि ऐसी कथाओं के माध्यम से मिली सीख को हमें अपने जीवन मे उतारते हुए पीड़ित मानव की सेवा करना चाहिए।
आरम्भ में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने लोकदेवता श्री बाबा रामदेव जी के दर्शन कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।