views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के तीर्थ स्थल मातृकुंडिया में सेनजी महाराज मंदिर परिसर में शनिवार को आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला की वार्षिक मीटिंग का आयोजन हुआ। चुनाव प्रभारी शिक्षाविद लालचंद सेन वल्लभनगर के निर्देशन में हुई चुनाव प्रक्रिया में प्रहलाद सेन सिंदेशर कला को भारी बहुमत से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की। साथ ही नारायणी सेना भीलवाड़ा द्वारा 16 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया।
वार्षिक मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष नंदराम सेन गोपालपुरा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। चुनाव प्रक्रिया में रोशनलाल सेन ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद प्रहलाद सेन को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई। इसके उपरांत सेन समाज के पदाधिकारियों ने साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सेनजी महाराज मंदिर व मंगलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। समर्थकों ने नाचते-गाते, जयकारे लगाते आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा सहित कई जिलों की सेन समाज चोखलाओं के पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। इतिहास में पहली बार मातृकुंडिया सेन समाज का चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विरोध संपन्न होने पर समाज ने इसे सराहा।