views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में एसडीएमसी एवं अभिभावकों की बैठक संस्था प्रधान एवं एसडीएमसी अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल तिवारी, प्रकाश मुनेत तथा विशिष्ट अतिथि अनिल भारद्वाज, नेमीचंद परासर और जगदीश सुथार रहे।
बैठक में विद्यालय के कार्यालय कक्ष, कक्षा 6, 7 व 10 की छत की मरम्मत, किचन की छत सुधार, पानी निकासी के लिए बड़ा पाइप लगाने, विद्यालय परिसर के हैंडपंप में लगी मोटर से संबंधित समस्या के समाधान और विद्यालय को ग्राम पंचायत के गोद लेने का प्रस्ताव लिया गया। इसके साथ ही विद्यालय की चारदीवारी पर छोटी फाटक लगाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया, जिससे मवेशियों का प्रवेश रोका जा सके।
इसके अलावा विद्यालय परिसर के कमरों व बरामदों की मरम्मत कर रंग-रोगन कराने और विभागीय ऑनलाइन कार्यों के लिए लैपटॉप व आवश्यक सामग्री खरीदने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक में पूर्व सदस्या मधु मालू के प्रमोशन के बाद रिक्त पद पर मुकेश सुथार को सचिव नियुक्त किया गया।
अतिथियों का स्वागत अध्यापक अनुसुइया धाकड़, रघुवीर मीणा, लोकेश कुमार व अनिल कुमार ढाका ने किया। बैठक में विद्यालय की समस्याओं से सभी को अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग रखी गई।