views

सीधा सवाल। मंडफिया। ग्राम पंचायत मंडफिया के ग़ीदाखेड़ा गांव में बरसात का पानी अब ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर शिक्षकों, ग्रामीणों और मवेशियों तक सभी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हालात ऐसे हैं मानो बच्चे और लोग "नट का खेल" खेल रहे हों। जैसे नट 10 फीट ऊंची रस्सी पर केवल अंगूठे और एक उंगली के सहारे संतुलन बनाकर चलता है, उसी तरह यहां ग्रामीणों और बच्चों को कीचड़ व पानी से भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर लोगों ने झाड़ियां डाल रखी हैं, वहीं कुछ जगहों पर मिट्टी की ट्रॉलियां डालकर बरसाती पानी को रोक दिया गया है। ऐसे में पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं बचा और सड़क पर पानी जमा हो गया है। इससे पैदल आने-जाने वालों और वाहनों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन और मंदिर मंडल से मांग की है कि जल्द से जल्द जेसीबी लगाकर सड़क के दोनों किनारों की सफाई करवाई जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कुछ दिनों बाद जलझूलनी एकादशी मेला आने वाला है, जिसमें भारी भीड़ और ट्रैफिक रहेगा। ऐसे में यदि सफाई समय पर नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
ग्रामीणों ने बताया कि सांवलिया जी से चिकारड़ा तक और कबूतर खाने से ग़ीदाखेड़ा तक सड़कों के किनारे की सफाई हो चुकी है, लेकिन स्कूल जाने वाले रास्ते पर सफाई नहीं हुई है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।