views
20 वार्ताकार देंगे शैक्षिक मुद्दों पर वार्ताएँ

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के आदेशानुसार चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा के प्रधानाध्यापक की दो दिवसीय वाकपीठ 25 अगस्त से आयोजित होगी जिसमें वार्ताओं के माध्यम से शिक्षकगण शैक्षिक नवाचारों पर मंथन करेंगे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल सोमानी ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस वाकपीठ में शैक्षिक मुद्दों पर मंथन होगा। कीरखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने स्थित अनंत रिसोर्ट में आयोजित इस वाकपीक का आयोजन राउप्रावि चित्तौड़ी द्वारा किया जाएगा।
वाकपीठ अध्यक्ष व आयोजक विद्यालय संस्था प्रधान महेश नुवाल व सचिव कालूराम खटीक ने बताया कि वाकपीठ का पंजीयन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। वाकपीठ की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें समस्त तैयारियों का जायजा लिया गया। वाकपीठ के सफल क्रियान्यन को लेकर वित्त, पंजीयन, भोजन, मंच साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, अतिथि सत्कार, प्रतिवेदन व मीडिया नामक विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
मीडिया प्रभारी गणेश उनियारा ने बताया कि दो दिवसीय इस वाकपीठ में वार्ताकारों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, संत महंत भी नैतिक मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। सीबीईओ शंभूलाल सोमानी ने समस्त प्रधानाध्यापकों को इस वाकपीठ में अपनी उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिये।