357
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर शोएब खान लाला की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे अंजुमन दफ्तर में आयोजित कि गई। जिसमें शहर क़ाज़ी आबिद हुसैन सहित मौलाना रिजवान अशफ़क़ी, सादिक अशरफी, ज़ीशान रजा, फारूक निजामी सहित सभी मस्जिदों के ईमाम साहेबान ने 12 रबीउल अव्वल (जश्ने ईद मिलादुन्नबी) के चांद पर चर्चा की। शहर क़ाज़ी आबिद हुसैन ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के चांद के मुताल्लिक़ हिलाल कमेटी की मिटिंग रखी गई पर चांद का शरई सबूत हिंदुस्तान भर से अब तक नहीं मिलने से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। आने वाले दो दिन में शरई शहादत का सबूत लेकर ईद मिलादुन्नबी मनाने की तारीख घोषित कर इत्तिला दी जाएगी।
बैठक के दौरान अंजुमन दफ्तर में मस्जिदों के ईमाम साहेबान एवं कमेटी मेंबरान मौजूद रहे।