views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रतापनगर बैरवा विकास सेवा समिति के तत्वावधान में लोक देवता बाबा रामदेव का जन्मोत्सव भादवी बीज पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति प्रवक्ता कृष्णा जोनवाल ने बताया कि प्रतापनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर को विद्युत सजावट से सजाया गया। सुबह 9 बजे हवन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें घीसालाल बैरवा ने पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात भगवान लाल जोनवाल और सूरजमल जोनवाल ने महाआरती की।
आयोजन में बैंड–डीजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जो बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, रेगर मोहल्ला, मीना मोहल्ला, सेन मोहल्ला होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। मौसम और बारिश के बीच महिलाओं और पुरुषों ने बैंड की धुन पर लोकगीतों के साथ नृत्य कर आनंद लिया।
जुलूस में लक्ष्मण बडोदिया, पुखराज जोनवाल, देवी लाल बैरवा, राजकुमार बिलवाल, सोनू बिलवाल, मोहन बैरवा, अर्जुन बैरवा, पंकज, अनिल जोनवाल, नीरज, चेतन डांगी, अर्जुन डांगी, चमन, भावेश, तुषार, सोनू बदगोती, दिलीप, निखिल, महेंद्र बैरवा, महेश बैरवा, रवि सेन सहित बैरवा समाज के अनेक लोग शामिल हुए। वहीं महिलाओं में राजकुमारी बैरवा, शारदा बैरवा, आशा बैरवा, कोमल बैरवा, लीला बैरवा, ज्योति बैरवा, सीता बैरवा, लादी बैरवा, अन्नू बैरवा, बुलबुल आदि ने बाबा रामदेव के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम के समापन पर बाबा की ध्वजा चढ़ाई गई और प्रसाद का वितरण किया गया।