views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के शिव मंडल के सदस्यों और व्रती महिला-पुरुषों ने सोमवार को पातेश्वर महादेव का अभिषेक कर क्षेत्र में अच्छी बारिश, अमन-चैन और खुशहाली की कामना की।
शिव मंडल के राजेश सेन ने बताया कि इस अवसर पर निर्मला, राधेश्याम सोनी, लक्ष्मी राजेश सेन, भगवती सोनी, गोपाल सोनी, हिम्मत सोनी, गणपत पाटीदार, कृष्णा सोनी, पुष्पा दर्जी, पायल कुम्हार, ममता दर्जी, कोमल सुथार, मीरा सोनी, संध्या आचार्य, प्रेम वागड़ी, विनोद सेन, संदीप आचार्य सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की प्रथम पारी में मंशा वाचा व्रत कथा का आयोजन हुआ, जिसे राधेश्याम सोनी ने सुनाया। दूसरी पारी में हीरालाल सोनी ने कथा का वाचन किया। इस दौरान महेश सोनी, संगीता सोनी, नरेश आचार्य समेत व्रतधारी भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान महादेव से वर्षा की प्रार्थना की।