views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मारवाड़ी भांबी समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी की दूज के शुभ अवसर पर भव्य भजन संध्या एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी भांबी समाज के वटवृक्ष दल्लाराम बारूपाल के सानिध्य में भजन गायक कलाकार कालू राम "भैंसाना" मय कलाकार समस्त मारवाड़ी भाम्बी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सुबह मारवाड़ी भांबी समाज का भव्य शोभायात्रा का आयोजन जे. के. कॉलोनी से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मंडी चौराहे स्थित बाबा रामदेव व्यायामशाला मंदिर में समापन हुआ।
जिसमें समाज के सभी समाजजन तुलसाराम भाटी , धन्नाराम पनूसा, हीराराम गोडांसा, दुर्गाराम वाघेला, पेमाराम दया, भोलाराम सापेला, सोहन बारूपाल,चम्पालालचौहान,भोमाराम,मकराना,पेमाराम भाटी,ढगला राम जोया,झूमर पंवार,अन्नाराम राणावत,भूंडाराम लोहिया,मुन्नाराम मेघवाल, इंदरमल भाम्बी,भीखाराम मेसन्ड,उदयराम वाघेला,किशोर भाटी,जगदीश सापेला,लूंबाराम, सुख ,भरत पन्नूसा,प्रकाश नागौरी,संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण भाम्बी,पारस भाटी, महेन्द्र बामनिया, महेन्द्र पनूसा,मनोहर बारूपाल,किशन कटारिया,मानक भाम्बी,राजू मकराना,सुरेश जोया,गोपाल भाम्बी,भरत गोडांसा,कैलाश भाम्बी, नितिन चौहान,ओम सेजू, तेजाराम भाटी व समस्त महिला शक्ति एवं समाजजन उपस्थित थे। इस सफल आयोजन के लिए भोलाराम सापेला,भुण्डाराम लोहिया,भोमाराम मकराना,जगदीश सापेला और मारवाड़ी भांबी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण भांबी एवं सभी पदाधिकारियों ने पूरे समाजजनों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।