1365
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा में प्रति वर्ष की भांति मेघवाल समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे संगीत व बाबा रामदेव के पर भजनों युवा नाचते रहे और वातावरण भक्तिमय हुआ। मेघवाल मोहल्ले में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से बाबा को चांदी युक्त बेवाण से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसे पूरे नगर भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों,महिलाओं द्वारा फूलो द्वारा भव्य हार्दिक अभिनंदन किया गया और बाबा को फल पुष्प अर्पित कर नतमस्तक होकर बाबा के प्रति आस्था व विश्वास जताया। शोभायात्रा भूपेंद्र मेघवाल, सुरेंद्रमेघवाल, राकेश मेघवाल, रोहन मेघवाल ,देवेंद्र मेघवाल आदि की अगुवाई में कनेरा घाटा के अनेकानेक महिला पुरुष व बच्चे व मेघवाल समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे