views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एक रेस्टोरेंट एंड कैफे में बीती रात को अज्ञात चोर फ्रिज सहित अन्य उपकरण एवं सामग्री चुरा कर ले गए। इतना ही नहीं यहां लगाए गए सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी है।
जानकारी में सामने आया कि पुलिस को शहर के गांधीनगर निवासी निखिल पुत्र सावन छिपा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसका चामटी खेड़ा रोड स्थित विनायक नगर में महाराजा कैफे एंड रेस्टोरेंट के नाम से कैफे है। यहां बीती रात को अज्ञात चोर ताला तोड़ कर घुसे। यहां तलाशी लेकर काफी सामान चुरा कर ले गए। सोमवार सुबह रेस्टोरेंट पर आकर देखा तो ताला टूटा होकर सामान बिखरे हुए थे। अज्ञात चोर यहां से एक फ्रिज, तीन गैस की टंकी, मिक्सर, ग्राइंडर, कटर मशीन, ड्रिल मशीन, टीवी, होम थिएटर, दो एसी के अलावा किराना का सामान भी चुरा कर ले गए। साथ ही यहां लगे चार सीसी टीवी कैमरे के का डीवीआर भी ले गए।
