105
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा विधानसभा क्षेत्र के्र ग्राम घटियावली व चैथपुरा में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन गोदाम निर्माण कराए जाने की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री गौतम कुमार दक द्वारा समिति की पात्रता अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति घटियावली एवं चौथपुरा में आरकेवीवाई योजनांतर्गत 100 मेट्रीक टन के नवीन गोदामों के निर्माण की स्वीकृती जारी कर दी गई है।
इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए ग्राम घटियावली व चौथपुरा के ग्रामीणों ने विधायक आक्या का आभार व्यक्त किया है।