views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय, चितौडगढ एवं महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,चित्तौडगढ के संयुक्ततत्वावधान में शुक्रवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रताप नगर,चौराहा, उदयपुर रोड, चित्तौडगढ में प्रातः 11 से 3 बजे तक एक दिवसीय त्रैमासिक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 20-25 विभिन्न निजी क्षैत्र के नियोक्ताओं से विभिन्न पदों की लगभग 3000 रिक्तियांॅ प्राप्त हो चुकी। रोजगार सहायता शिविर में मुख्य कंपनियों यथा म.ेआई हेल्प यू इंडिया सर्विसेज, गुजरात, आमदनी प्रा. लि.,गुजरात, लीडर द गाई कंपनी, जयपुर, नम्र फाईनेंस सर्विसेज प्रा. लि., जीडीएक्स सिक्यूरिटी प्रा लि. नोएडा, आम फाउण्डेशन, न्यू दिल्ली, सी.के. मोटर्स, चित्तौडगढ, फ्रिडम एंप्लॉयबिलीटी एकेडमी, नई दिल्ली, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि., नितिन स्पिनर्स, बेगूं, ईनाणी मार्बल्स, चित्तौडगढ, भाटीया एण्ड कंपनी, चित्तौडगढ, ग्रोथ सेंटर, चित्तौडगढ, श्रीराम लाईफ इंस्योरेंस, चित्तौडगढ, योलेक्स इंफ्रानर्जी प्रा. लि., चित्तौडगढ, सिसोदिया ऑटोमोबाईल्स प्रा.लि., चित्तौडगढ, डाईनेमिक टीम सिक्यूरिटी सर्विसेज प्रा.लि.,उदयपुर, अचीवर्स लि., आर्कगेट टेक्नॉलोजीज, मॉ चामुण्डा एंटरप्राईजेज, देवास म.प्र., भारत फाईनेंसियल इंक्लूजन, उदयपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, चित्तौडगढ,डस्की इस्टेलियन एज्केशन एवं टेनिंग सर्विसेज,दिल्ली के अलावा स्थानीय नियोजकों द्वारा सुपरवाईजर, ऑपरेटर, फील्ड ऑफीसर, सिक्यूरिटी गार्ड, टीचर, साईडर, वेवर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, फाईनेंस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्निशीयन, अकाउन्टेंट, नर्सिग स्टॉफ, कॉर्डीनेटर, टेलीकॉलर, डवलपमेंट मैनेजर, हेल्पर, ऑटोमोटिव, प्रोडक्सन मैनेजर,हाउसकीपर, डिजीटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, रिसर्च ऐनालिस्ट,बीमा ऐजेंट/बीमा सखी आदि पदों पर उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही विभिन्न पदों पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
उक्त शिविर में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षैत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता-सेकन्डरी,सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक, स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय मे आईटीआई पास, डिप्लोमा /बीटेक/एमबीए इत्यादि भाग ले सकते है। इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज ,पैनकार्ड/आधार कार्ड/वोटरआईडी/ राशन कार्ड /मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपेर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (ैब्ध्ैज्ध्व्ठब् के लिए लागूद्ध इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमें साथ लावें।