views

निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा ब्लॉक स्थित बड़ौली माधोसिंह क्षेत्र में पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन बदलने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जनता जल योजना के अंतर्गत 29.92 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि राजस्थान सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़ौली माधोसिंह क्षेत्र में जनता जल योजना के अन्तर्गत पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाइन को बदलने के लिए 29.92 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। कृपलानी ने कहा कि यह कार्य पूर्ण होने पर गांव वालों को शुद्ध पेयजल सुगमता के साथ उपलब्ध हो सकेगा।
जनता जल योजना में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी को धन्यवाद देते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया।