252
views
views

सीधा सवाल। राशमी। कृषि पर्यवेक्षकों की मांगे पूरी नहीं होने के कारण उपखंड अधिकारी राशमी अंजू शर्मा को ज्ञापन सौपा।
कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान कृषि उपजिला कपासन के तत्वाधान में पंचायत समिति राशमी के अंतर्गत उपखंड अधिकारी राशमी को लालू राम वैष्णव जिला संयोजक एवं नारायण लाल जाट उपजिला अध्यक्ष कपासन के नेतृत्व में कृषि पर्यवेक्षकों की 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हीरालाल वैष्णव सहायक कृषि अधिकारी राशमी, बद्रीलाल लोहार सहायक कृषि अधिकारी पहूना, कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार तेली, मुकेश कच्छावा, रेखा जाटोलिया, मनोज कुमार जांगिड़ आदि सभी कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। ज्ञापन के तहत 11 सूत्री मांग पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं होने तक कृषि कार्मिकों को आवंटित सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा।