views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत श्री सांवरिया कोचिंग क्लासेस, चित्तौड़गढ़ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र से भरत बारेठ कोचिंग के शिवराज सिंह जाला और मुकेश गुर्जर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप शिखा गुप्ता ने प्रथम स्थान, सौरभ कुमार सेन ने द्वितीय स्थान तथा तनीषा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भरत बारेठ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करना समय की मांग है। उन्होंने यह भी बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम” जैसा अभियान विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराता है।
इस अवसर पर पर्यावरणीय गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने पर श्री सांवरिया कोचिंग क्लासेस, चित्तौड़गढ़ को केंद्र की ओर से सम्मान-चिन्ह भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएँ और उसकी नियमित देखभाल करें।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को अल्पाहार भी कराया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और अधिक बढ़ गया।