views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री बाबा रामदेव मित्र मण्डल एवं सेवा समिति कन्नौज के तत्वाधान में भादवा बीज के उपलक्ष्य में कन्नौज के नई आबादी स्थित रामदेवजी के स्थान पर विशाल भजन संध्या का आयोजन पंचायत समिति भदेसर प्रधान सुशीला कंवर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
सेवा समिति अध्यक्ष हेमराज रेगर ने बताया की भादवा बीज के उपलक्ष्य में कन्नौज के पर देर रात्री तक चली विशाल भजन संध्या में भजन गायक पिंटु सेन, रेखा शर्मा उदयपुर, सुरेश राव व पुष्कर सेन आदी कलाकारो द्वारा भजनो की सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओ को झुमने पर मजबुर कर दिया। भजन संध्या का संचालन पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर ने किया। आभार श्याम लाल रेगर द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर गौ सेवक मनोहर रेगर, मुकेश रेगर, गीरधारी रेगर, बद्रीलाल रेगर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण व रेगर समाज के लोग उपस्थित थे।