views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लिमिटेड के आर. के. नगर वासियों के लिए हेल्थ और वेलनेस सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिट हेड एवं पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नितिन जैन रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वंडर यूफोरिया लेडीज क्लब की अध्यक्षा अरुणा जैन उपस्थित रहीं।
सेमिनार में एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ अरुण ऋषि स्वर्गीय ने बीमारियों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने सुबह से रात तक की दैनिक दिनचर्या को संतुलित करने के व्यवहारिक उपाय बताए, जिससे सभी उपस्थितजन लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर यूनिट हेड नितिन जैन ने कहा कि यदि विशेषज्ञों द्वारा दी गई सलाहों को हम जीवन में अपनाएं तो लंबे समय तक रोगमुक्त जीवन संभव है। उन्होंने कहा – “सुधरे व्यक्ति समाज स्वयं से, राष्ट्र स्वयं सुधरेगा।”
कार्यक्रम में वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) अमित मेहता, उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष (लॉजिस्टिक) मनोज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, आर. के. नगरवासी, अभिभावक, विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
अंत में पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश बाबू एम.एम. ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार जताया।