views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान की बैठक अंजुमन सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन की अध्यक्षता में गुलशन वाटिका में आयोजित हुई। अंजुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि 12 रबी-उल-अव्वल पर्व की तैयारी को लेकर यह बैठक रखी गई। अंजुमन कमेटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का 1500वां जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 4 सितम्बर (गुरुवार) रात 9.30 बजे मीरा मंच पर उलेमाओं द्वारा तकरीर कार्यक्रम होगा। 5 सितम्बर (शुक्रवार) दोपहर 2.15 बजे मीरा मंच से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलेगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मीरा मंच पर पहुंचेगा।बैठक के दौरान सालाना जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पोस्टर विमोचन भी किया गया। सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की यौमे पैदाइश धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने अपील की कि सभी समाजजन जुलूस में सफेद परिधान पहनकर शामिल हों और युवा पैदल ही जलूस में चलें। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अमन-चैन का पैगाम देने का संदेश दिया।
सचिव सैयद इरशाद अली ने जलूस की समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी ताकि जुलूस की व्यवस्था बेहतर रहे। इस जुलूस में बाहर से आए उलेमा-ए-किराम तकरीर करेंगे और स्थानीय उलेमा भी संबोधित करेंगे। जलूस में बग्गी, ऊंट और घोड़े भी शामिल रहेंगे।
बैठक को सरंक्षक सैयद इरफान अली, खिजर खान, मोहम्मद खान कायमखानी, कैशियर अल्लाह नूर कायमखानी, नायब सदर आबिद हुसैन शाह सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक में संगठन मंत्री, सचिव, संयुक्त सचिव समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन उपस्थित रहे।