views
5 किलो सिल्वर और सोने के दंत और तिलक से सुसज्जित प्रतिमा कर रही आकर्षित
सीधा सवाल। बेगूं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को बेगूं नगर में शुभ मुहूर्त पर जगह जगह गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हुआ। गणेशोत्सव में इस वर्ष सिलोरियो की बावड़ी पर जय मेवाड़ क्लब बेगूं द्वारा 5 किलो सिल्वर, सोने के दंत और तिलक से सुसज्जित बप्पा की प्रतिमा नगरवासियों में आकर्षण का केंद्र बनी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्र के गणेशघाटी पर प्राचीन गणेश मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, गणेश चतुर्थी के अवसर पर विहंगम गणेश श्रृंगार गणपति अभिषेक पूजन आरती के साथ गणेश महोत्सव मेले का शुभारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर सहित क्षेत्रभर में गणेश चतुर्थी का पर्व पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेगूं नगर में शुभ मुहूर्त पर जगह जगह गणपति प्रतिमाओं की स्थापना कर दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज किया गया। इसी के तहत लालबाई फूलबाई चौक में भगवा क्रांति मित्र मंडल, केसरिया चौक में परशुराम मित्र मंडल, भीमजी की बावड़ी पर शिव मित्र मंडल, चौथमाता कॉलोनी में गणेश महोत्सव समिति, सिलोरियों की बावड़ी पर जय मेवाड़ क्लब, आंखरिया चौक में श्रीराम सेवा समिति सहित घरों एवं विभिन्न मंदिरों पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इससे पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमाओं को आयोजन स्थल पर लाया गया, जहां गणेश प्रतिमा स्थापित कर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। बताया गया कि नगर के लालबाई फूलबाई चौक में भगवा क्रांति मित्र मंडल एवं चौथमाता कॉलोनी में गणेश महोत्सव समिति के साथ ही विभिन्न स्थानों पर दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत प्रतिदिन रात्रि गरबा महोत्सव के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इधर गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्र के गणेशघाटी पर प्राचीन गणेश मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जहां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मेले में विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान और खिलौनों की दुकानों पर क्षेत्रवासियों की भीड़ देखी गई। विदित है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्र के गणेशघाटी में प्रतिवर्ष एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के शुभारंभ के दौरान पंडित अजय शर्मा, मोहन लाल पहाड़िया, मंडावरी सरपंच भेरूलाल धाकड़, चंद्रप्रकाश नारानीवाल, चतुर्भुज कुमावत, जगन्नाथ धाकड़, नंदलाल धाकड़, राधेश्याम जोशी, महेंद्र सिंह, अविनाश भट्ट सहित गणेश घाटी गोशाला प्रबंधन समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।