views
सीधा सवाल। कपासन। गणेश चतुर्थी पर बुधवार को कपासन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुभ मुहूर्त पर जगह जगह गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की गई। इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हुआ। गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्र के लोड़कियां चौक,खादी भंडार परिसर,स्टेशन मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर,नंदवाना पंचायत भवन,माताजी मार्ग स्थित सगस बावजी स्थानक, पुराना चिकित्सालय भवन के निकट,आदर्श कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर रिद्धि सिद्धि के देवता भगवान गणेश की स्थापना की गई। नगर में शुभ मुहूर्त पर जगह जगह गणपति प्रतिमाओं की स्थापना कर दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज किया गया।इससे पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमाओं को आयोजन स्थल पर लाया गया।जहां गणेश प्रतिमा स्थापित कर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।नगर में विभिन्न स्थानों पर दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत प्रतिदिन रात्रि गरबा महोत्सव के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गणेश चतुर्दशी के अवसर पर सगस मित्र मंडल द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा नंदवाना समाज भवन में प्रातः 11 बजे पंडितों एवं मोहल्ले वासियों द्वारा मंत्रोच्चार कर की गई। दस दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा प्रत्येक दिन गरबा के कार्यक्रम होंगे साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस अवसर पर गिरिराज नंदवाना भवानी शंकर चाष्टा,शांति लाल, भेरू लाल भट्ट,विजय डांड,चंद्र गोपाल जगदीश नंदवाना,दिनेश समदानी,जगदीश बोहरा,सतीश नंदवाना, छोटू नंदवाना,आशीष नंदवाना आदि कई कार्यकर्ता एवं मोहल्ले की महिलाएं उपस्थित रही।