views
सीधा सवाल। कपासन। भारत विकास परिषद एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा कैंप के दूसरे दिन ग्राम पंचायत हथियाना में 150 से अधिक मरीजों को निःशुल्क जांच, परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया गया।शिविर में इम्युनिटी बूस्टर काढ़े का वितरण किया गया।कैंप प्रभारी डॉ. शुभम जी ने बताया कि काढ़े के माध्यम से 500 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथियाना में भी विद्यार्थियों को काढ़े का वितरण किया गया।इस अवसर पर भाविप शाखा कपासन से प्रदेश पर्यावरण संयोजक बादशाह सिंह और कपासन शाखा सचिव नंदलाल जी बोहरा भी मौजूद रहे।चिकित्सा टीम में डॉ. कमलेश गुर्जर, डॉ. कोमल जोगी एवं डॉ. शुभम शामिल रहे।स्थानीय सदस्यों में भूपेश सोनी, मागी लाल नायक आदि ने योगदान दिया।कंपाउंडर लालू राम, लीला जाट, पूजा नायक तथा परिचारक रतन लाल उपाध्याय ने भी कैंप में सेवाएं दी।