views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महर्षि दधीचि सेवा संस्थान व दाधीच समाज चित्तौड़गढ़ की ओर से चल रहे आठ दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव में 30 अगस्त को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। समाज के प्रवक्ता रजत भट्ट एवं भरत जोशी ने बताया कि उक्त आयोजन महर्षि दधीचि जयंती के उपलक्ष में जयंती की पूर्व संध्या पर चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर आकाशवाणी रोड स्थित महर्षि दधीचि वाटिका चित्तौड़गढ़ में 30 अगस्त सायं 7:15 पर भक्तमय एवं संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष संजय इटोदिया, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, महासचिव दीपक तिवारी एवं समस्त दाधीच समाज चित्तौड़गढ़ की उपस्थिति में होगा।
इस कार्यक्रम में कमलेश दायमा, दिनेश काकड़ा,अनिल दाधीच सावा, मुरलीधर भट्ट, प्रेम शंकर शर्मा, गोपाल शर्मा, महेश भट्ट, विनोद दाधीच को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी है।