views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय आह्वान पर महंगाई भत्ता व टीए के सापेक्ष रनिंग स्टॉफ का किलोमीटर भत्ता रिवाईज्ड नहीं करने से लिखित मांगों पर रेल्वे बोर्ड की ओर से सकारात्मक निर्णय नहीं करने के विरोध में अलारसा ने बुधवार 27 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया।
बुधवार को चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर सुबह शाखा सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में लॉबी के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन बताया कि हाल ही में महंगाई भत्ता व टीए के बढ़ जाने के बावजूद उसी अनुपात में किमी भत्ता नहीं बढ़ाया गया। रेल्वे बोर्ड में बार बार पत्राचार करने पर भी कोई विचार नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि रनिंग स्टॉफ की अधिकतम ड्यूटी आठ घंटे, साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे निर्धारित करने, लगातार दो रात्रि ड्यूटी से अधिक काम नहीं करवाने और लोको पायलट व सीएलआई की पुनः नियुक्ति, नये सहायक लोको पायलट की भर्ती की धीमी गति व युवाओं को नौकरी से वंचित करना, 28769 सहायक लोको पायलट की भर्ती में तेजी लाकर रेल सुरक्षा और यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांगों के लिए अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया।
धरने में रनिंग स्टॉफ के पंकज रावल, गोपी शर्मा, मुस्तफा हुसैन, रमेशचन्द्र मीणा, रामधन मीणा, अब्दुल सत्तार, देवस्वरूप, श्रवण कुमार, कृष्ण मुरारी वर्मा, ज्ञान सिंह, गोपाललाल तेली, मुकेश सेवड़दा आदि ने भाग लिया।