views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के अफीम किसानो ने एलवा माता मंदिर क्षेत्र में एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमे अफीम किसानों के संबंध में चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमें सात सूत्रीय मांगे रखते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय किया। ज्ञापन सोपते वक्त ज्ञापन में बताया गया कि सरकार के द्वारा पुराने जो भी लाइसेंस काटे गए हैं (आजादी से आजतक) वह सभी किसानों को परंपरागत अफीम खेती के 10-10 आरी के एक समान पट्टटे दिए जाएं । सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर थोपी गई सीपीएस पद्धति को समाप्त किया जाए। सीपीएस से जुड़े सभी किसानों को भी परंपरागत अफीम पट्टटे दिए जाए यदि नहीं तो पिछले वर्षों का क्या उत्पादन रहा उसका रिजल्ट किसानों को बताया जाए । अफीम का मूल्य बढ़ाया जाए। 8/29 धारा को बिल्कुल खत्म किया जाए, क्योंकि इसमें निर्दोष किसानों को फंसाकर उनसे लाखों रुपए लूटे जा रहे है । सरकार के द्वारा डोडा चूरा का उचित मूल्य देकर किसानों से खरीदा जाए
। सरकार के द्वारा अफीम फैक्ट्रीयों का निजीकरण बंद किया जाए । नीमच व गाजीपुर अफीम फैक्ट्री को अपडेट किया जाए।