views
सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय उपतहसील के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष में खेल सप्ताह आयोजित किया जा रहा है इसके अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। खेल प्रभारी योगेंद्र धाकड़ एवं तरुणा ने बताया कि विद्यालय में खेल महोत्सव के तहत खो खो,कबड्डी ,फुटबॉल सहित सहित विभिन्न दौड़े ,दो दलों के खेल, मंडल के खेल आयोजित किए गए जिनमें खो खो भैया वर्ग सीनियर वर्ग में प्रताप दल व जूनियर वर्ग में आर्यभट्ट दल खो खो बहन सीनियर वर्ग में पन्नाधाय दल और जूनियर वर्ग में अहिल्या दल विजेता रहे। वहीं कबड्डी में सीनियर वर्ग में श्री गणेश दल कक्षा 10 और जूनियर वर्ग में श्री धनवंतरी दल कक्षा 6 प्रथम रहे। 100 मीटर 200 मी रिले बाधा दौड़ भैया में विष्णु, यशवंत ,मोहित ,मनीष, अभिषेक ,पुरुषोत्तम ,मयंक, अक्षत, विनायक ,मुकेश, सुमित व बहनों में चंदा, यशोदा, पूजा ,कशिश ,दिव्या, वेदिका ,भारती प्रथम रहे। विभिन्न व्यक्तिगत प्रतियोगिता खेलो में बहनों में तेजस्वी, साक्षी, निशा ,कृतिका ,मोनिका, यश बाला,कृष्णा,मीनाक्षी, गौरी, रितिका, यशस्वी ,उज्ज्वल ,इंदु भैयाओ में निलेश ,यशवंत, हरि ओम ,मोहित प्रथम रहे। पूर्व प्राथमिक भाग प्रभारी अनुराधा धाकड़ एवं तृप्ति बैरागी ने बताया कि एलकेजी फर्स्ट ग्रुप में विभिन्न दौड़ो में क्रिस्टी ,काव्यांश , सुयश ,हर्षिता ,आरव ,छवि, हेमंत ,अन्नू, ललित विभिन्न व्यक्तिगत खेलों में फाल्गुनी, लक्षिता ,स्नेहा गुर्जर ,शिवानी, आयुष , आरव,योगिता, राघव,भावेश,कार्तिक,शिवम, खुशबू ,स्नेहा, अर्पित ,अभिषेक ,जियांशु, खुशबू, मोनिका, सिद्धार्थ प्रथम रहे ।संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष में कीड़ा भारती के तत्वाधान में भारतीय खेलों में रुचि और खेलों से शारीरिक बौद्धिक आध्यात्मिक विकास की थीम को लेकर संपूर्ण भारत में विभिन्न भारतीय स्थानीय खेलों के माध्यम से विद्यार्थी ,ग्रामीण, आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और भारतीय खेलो के प्रति जुड़ाव को महत्व दिया जाता है। आज मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष में चैतन्य भारत दौड़ विभिन्न फाइनल मैच व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा।