views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बरसात के समय में वन्य जीवों और सरिसृपों के निकलने का सिलसिला बढ़ जाता है। यही कारण है कि रिहायशी क्षेत्राें में सांप, मगरमच्छ, अजगर जैसे जानवर निकल रहे है। ऐसी ही एक घटना चित्तौड़गढ़ शहर में रिठोला के समीप उदयपुर मार्ग पर स्थित एक होटल में सामने आई। यहां स्थित होटल इमैजिका में एक 10 फीट लंबा अजगर घुस गया था। होटल के हॉल में यह अजगर नजर आया। इससे यहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और वन्य जीव प्रेमियों का दल वहां पहुंच गया। इस टीम ने हाॅल में से अजगर को रेस्क्यू कर बाहर लाया गया। यह अजगर एक बड़े हॉल के आगे स्थित स्टोर रूम में बैठा हुआ था। खिड़की से यह अजगर होटल में घुसा था। इसे वन्य जीव प्रेमी पीयूष कांबले, रामकुमार साहू व मुबारिक खान की टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्य अजगर को रेस्क्यू कर उठा कर बाहर निकाल लाए। इस दौरान 10 फीट लम्बा अजगर हमलावर दिखा। इस दौरान होटल मालिक नीलेश पटवारी सहित होटल का स्टाफ एकत्रित हो गया था। बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को फिर से जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।