147
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में गुरुवार को महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ ऋषि पंचमी पर्व मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत-उपवास रखकर सप्तऋषियों की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजन के दौरान महिलाओं ने सप्तऋषि की कथा भी सुनी। इस अवसर पर प्रेमलता तिवारी, गायत्री तिवारी, मोनिका, प्रमिला, दिव्या लुहार, दुर्गा द्विवेदी, उर्मिला भारद्वाज, उमा लखारा, माया भारद्वाज, भगवती सोनी, गुनगुन सोनी सहित अनेक महिलाओं ने आस्था के साथ व्रत-पूजन में भाग लिया।