945
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। श्री महावीर एलवा मां गौशाला एवं कमल तीर्थ डूंगला में गो भक्तों द्वारा गौ माता को 2 क्विंटल 15 किलो की गौ माता को लापसी खिलाई गई । लापसी खिलाने से पूर्व गौ माता की पूजा अर्चना की गई तथा गौ माता से सुखी सुविधा का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष उत्सव कुमार भाणावत , प्रकाश चंद्र , दुर्गा शंकर एवं विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे । गौशाला परिवार की ओर से बाबूलाल झगड़ावत कृषि मंडी उदयपुर का आभार व्यक्त किया।