views
सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मिला अवार्ड

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल द्वारा खेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ को महिला वर्ग में जनरल चैंपियनशिप अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी वॉलीबॉल प्लेयर आर के पुरोहित थे ।स्थानीय महाविद्यालय की महिला टीम को लगातार दूसरे वर्ष जनरल चैंपियनशिप अवार्ड में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महोदय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास उसने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इसे महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। महाविद्यालय की ओर से खेल प्रभारी डॉ अरुण चौधरी एवं महिला खेल प्रभारी डॉ कंचन वर्मा ने पुरस्कार समारोह में भाग लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किया। स्थानीय महाविद्यालय की बास्केटबॉल छात्रा हर्षिता मेनारिया को इस समारोह में विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल प्लेयर का खिताब दिया गया। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो सुमन डॉड, डॉ भारती मेहता, डॉ पीयूष शर्मा एवं समस्त संकाय सदस्यों ने इस पर हर्ष जताया।