views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में नेशनल स्पोर्ट्स दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राघव सिंह प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा, जितेंद्र सिंघवी नर्सिंग अधीक्षक जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा, मुकेश उज्जवल राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष, रमेश राइवाल ब्लॉक अध्यक्ष, मनीष तोलंबिया जिला प्रवक्ता, रोहिन भटनागर कार्यालय प्रभारी, अभिषेक पालीवाल डायलिसिस द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा कॉलेज के सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के छात्रों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया, साथ ही सभी वर्ग के बैडमिंटन मैच का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय में रस्सा-कस्सी, नींबू चम्मच रेस, 100 मीटर दौड़, कुर्सी रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों के आयोजन में ललिता चौधरी सीनियर वर्ग चम्मच रेस, रस्सा कसी में सीनियर बैच, 100 मीटर छात्र दौड़ में शिवांशु पूनिया जूनियर बैच, 100 मीटर छात्रा दौड़ में सीनियर बैच से रितु, चेयर रेस में दीप्तिका (सीनियर बैच) विजेता रहे। स्पोर्ट्स दिवस 2025 के अंत में पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सोनी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन में राजेश कुमावत नर्सिंग ऑफिसर, मनीष सैनी अकाउंटेंट, तानिया ओटवानी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं दोनों बैच के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।