views

सीधा सवाल। डूंगला। ग्राम पंचायत करसाना के पंचायत कार्यालय में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गोतम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।। रात्रि चौपाल में बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं तल्लीनता से सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। चौपाल के दौरान कुल 27 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से बिजली, पानी, सड़क एवं रास्ते से संबंधित मुद्दे शामिल थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी परिवादों के 7 दिवस में निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक, तहसीलदार गुणवंत माली, विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद सहित सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।