views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब,महावीर चैस क्लब और महाराणा चैस क्लब के संयुक्त तत्वाधान और चित्तौड़ चैसकिंग अकादमी के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित सीनियर शतरंज सलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को स्थानीय श्री गुरु समीर स्कूल, अहिंसा नगर,ओछडी मे सुबह 10 बजे विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रकाश सांखला,विद्यालय प्रिंसिपल सुश्री संजू सोनी,जिला शतरंज संघ सचिव एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर निलेश बल्दवा,पीटीआई देवी लाल,नवीन जैन आदी की उपस्थित मे शुभारंभ हुआ।
चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष नदीम शेख ने बताया की जिले की सिनियर (ओपन/महिला -पुरुष) और (लड़कियों/महिलाओ) की शतरंज सलेक्शन प्रतियोगिता में कुल 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनके स्वीस सिस्टम से 5 राउंड खेले गये। प्रतियोगिता मे सीनियर (लड़कियों/महिलाओ) मे प्रथम वंशिका राकेश जैन,द्वितीय साक्षी दिनेश सुथार,तृतीय शायमा शराफत मंसूरी, चतुर्थ लक्षिता कंवर विरेन्द्र सिंह भाटी, पांचवी अपेक्षा पुखराज मीणा और छठे स्थान पर लक्षिका पृथ्वी सिंह चौहान रही। सिनियर (ओपन/महिला-पुरुष) मे प्रथम आदित्य कैलाश वैष्णव, द्वितीय दिपक शांति लाल रेगर,तृतीय हर्षित दुर्गा शंकर सुथार, चतुर्थ नमन बसंत कुमार गोयल और पांचवा स्थान पर जेनुअल शराफत मंसूरी रहे जिन्हें पुरुस्कार और प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर निलेश बल्दवा थे।
सीनियर की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ चयनित 4 प्रतिभागियों (ओपन वर्ग में ) को 31 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक बीकानेर (राज.) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रेटेड ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा।