views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवता में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रतिनिधि सत्यनारायण की मांग पर गांव व विद्यालय में विकास कार्यों की गंगा बहाने वाले विकास के धनी खेल प्रेमी प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत,शिक्षा के क्षेत्र में सेवा निवृत शिक्षाविद वासुदेव चारण तथा जिला स्तर पर सम्मानित हुए पत्रकार धर्मेन्द्र सेन का स्वागत कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत थे अध्यक्षता तथा पेंशनर समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल विजयवर्गीय, समाजसेवी गोविंद विजयवर्गीय,समाज सेवी गोपाल गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि चतरा भील,निलोद जीएसएस ओंकार लाल जाट के विशिष्ट आतिथ्य बतौर मोजूद रहे ।
जिला शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवम विद्यालय प्रधानाध्यापक तिलकेश आचार्य के सानिध्य में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व मेजर ध्यानचंद की प्रतिमाओं को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों व क्षेत्र के पत्रकार धर्मेन्द्र सेन,हेमंत खटीक,शेख शिराजुद्दीन का स्वागत किया गया बालक बालिकाओं ने स्वागत गीत,देश भक्ति गीत आदि मनमोहक प्रस्तुतिया दी जिनको अतिथियों ने प्रोत्साहित किया गया।
प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में सावंता विद्यालय का आकर्षक सुन्दर वातावरण मनमोहन कर देने वाला भवन देखने पर प्रधानाध्यापक आचार्य की प्रशंसा करते हुए जिला कलेक्टर आलोक रंजन विधायक अर्जुन लाल जीनगर से चर्चा कर विद्यालय को जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित कराने का प्रयास करने के साथ ही पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर प्रधानाध्यापक आचार्य व ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय भवन की छत की मरम्मत तथा दो कमरे निर्माण कराने का प्रयास खेल मैदान के लिए 3 लाख रुपए व छात्र छात्राओ के लिए शुद्ध वातानुकूलित आरो प्लांट लगाने की घोषणा करते हुए भूपालसागर प्रताप सर्कल पर एक शाम महाराणा प्रताप के नाम दो दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की।
सेवा निवृत बिईईओ मदन लाल विजयवर्गीय व समाज सेवी गोविंद विजयवर्गीय ने कहा प्रधानाचार्य आचार्य जिनसे मिल जाते और उनको कुछ भी काम करने के लिए कहे तो उनको वो कार्य करना ही पड़ता हे विद्यालय का विकास उसी का नतीजा है।
समाज सेवी सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर ने कुछ बाकी पड़े विकास कार्य की प्रधान राणावत मांग कर विद्यालय में साइकिल स्टैण्ड बनाने की घोषणा की।
सेवानिवृत प्रधानाचार्य वासुदेव चारण ने विद्यालय विकास के लिए 11 हजार रुपए दिए, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर ने कहा प्रधान जी से जो मांगा विधायक अर्जुन लाल जीनगर की अनुसंशा पर वो दिया जिससे जो गांव पिछड़ा कहलाता था आज वह विकास के पथ पर अग्रसर है।
अतिथियों द्वारा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र शर्मा ,तिलकेश आचार्य,नोडल अधिकारी पुष्कर राज बडगुजर का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तिलकेश आचार्य ने किया आभार अध्यापक भेरूलाल गुर्जर ने व्यक्त किया।
इस दौरान गांव के कई ग्रामीण भामाशाह,व्याख्याता हीरालाल गाडरी,धनराज मीणा,कालूराम रैगर,भीमराज जांगिड़,मुकेश कुमार मुंडावरिया,अनिल शर्मा,श्रीमती सोनल कविया,रेखा जाट,किशन सिंह चुंडावत,शेर आलम,विष्णु चारण सहित भूपालनगर नोडल के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।