views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। वित्तीय समावेशन सत़ती अभियान के तहत बैंक आंफ बड़ोदा जिला अगृणी प्रबंधक चितोडगढ के मार्गदर्शन में डुंगला उपखण्ड के पालोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया ,जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय साक्षरता केन्द्र के डुंगला ब्लांक के कर्मचारी किशन लाल गमेती ने ग्राहकों बैंक द्वारा आयोजित अभियान के बारे मैं समझाया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के नि शुल्क खाता खोलने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,डि बी टी ,ए टी एम के लाभ से अवगत कराया गया । उन्हें बैंक की विभिन्न उत्पाद अटल पेंशन योजना ,निष्क्रिय खातों कों सक्रिय करना व साईबर फ़ाड़ आदि के बारे में जानकारी दी । शिविर में आऐ ग्राहको को बीमा अटल पेंशन से जोड़ा गया । भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ललिता सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया। राजस्थान ग्रामीण बैंक बीलोदा के मेनेजर सुरेश यशपाल , ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी निलेश मेघवाल , कनिष्ठ सहायक भगवती लाल गुजर, नरेगा मेंट ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा ,ग्रामीणजन उपस्थित रहे।