views

सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के सोमी उपरेड़ा एनीकट पर मंगलवार रात्रि बनास नदी के बहाव में कार बहने की घटना में लापता 6 वर्षीय बालिका रूत्वी गाडरी का शुक्रवार शाम को समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चला।शुक्रवार को एसडीआरएफ की तीन टीमें,सिविल डिफेंस की टीम ने दिन भर सोमी,सांखली,मरमी माता तथा पहुंना तक करीब 9 किलोमीटर लंबाई में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन शाम तक भी रूत्वी का कहीं पता नहीं चला। इस दौरान एडिशनल एसपी मुकेश सांखला,सीआई रमेश मीणा,जोधाराम, उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा,तहसीलदार बेणी प्रसाद सरगरा, एएसआई सुभाष जाखड़ ,रमेश वैष्णव घटना स्थल पर एवं रेस्क्यू जगह पर उपस्थित रहे एवं मॉनिटरिंग की। शुक्रवार प्रातः उदयपुर से पहुंची ड्रोन टीम ने सोमी एनिकट में घटनास्थल एवं कई मीटर दूरी तक ड्रोन उड़ाकर सर्च किया। वहीं सिविल डिफेंस टीम ने मरमी माता एवं पहुंना एनिकट तक बनास नदी के दोनों किनारो पर पैदल चलकर सर्च किया। वहीं गोताखोरों की टीम ने पानी के अंदर सर्च किया। लेकिन रूत्वी का पता नहीं चला। बाद में तीसरे प्रहर जिले में अन्य जगह बहने की घटना हो जाने से एसडीआरएफ की दो टीमें वहां के लिए रवाना हो गई। वहीं शेष टीमों ने बनास नदी क्षेत्र में तलाश जारी रखी फिर अंधेरा होने पर अभियान रोका गया। शनिवार को सर्च अभियान फिर चलाया जाएगा। इस दौरान रुत्वी के परिजन भी घटना स्थल पर उपस्थित रहे।