views
सीधा सवाल। बिनोता। सिद्धि विनायक मंदिर पर गोपाललाल, गोविंद, विपिन तिवारी परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों की उपस्थिति में आयोजित इस भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक धनसिंह शक्तावत ने बताया कि यह भजन संध्या पिछले तीस वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। संध्या में उन्होंने मेवाड़ की शौर्य गाथा, दुर्गा दुख भंजन, दुर्ग चितौड़ करे राज कालका सहित भगवान शिव पर आधारित भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर भारत सिंह राठौड़, शिवनारायण अन्यवदा सहित कई गायक कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। वहीं, धनसिंह शक्तावत, हीरा लाल सोनी, कैलाश सोनी, गणपत पाटीदार, गोटू सोनी ने भी भजनों की श्रृंखला से श्रोताओं को भावविभोर किया। हारमोनियम पर प्रहलाद रावल और ढोलक पर शिवम वैष्णव ने संगत दी।
भजन संध्या से पूर्व शौकीन चपलोत, जसवंत डोसी, वर्दीचंद जालवार, नेमीचंद टिमरुवा, अनिल भारद्वाज, भूपेंद्र सिंह शक्तावत, पन्नालाल लखारा, मनोहर दास वैष्णव, महेश सोनी, राजमल जाट, भंवरसिंह शेखावत, गोपाल सोनी, नेमीचंद परासर, श्रीलाल गायरी, हेमंत सोनी, छगन सोनी, गोपाल बिल्या, प्रकाश मुनेत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गणपति पूजा में भाग लिया और कलाकारों का स्वागत किया।
आयोजक परिवार ने भजन संध्या के समापन पर आरती कर प्रसाद वितरण किया।