भीलवाड़ा - भीलवाड़ा में सुविचार अभियान संगोष्ठी का शुभारंभ
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - टैक्सी परमिट कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का बताया जा रहा है पैसा

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - बेडच नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - शिक्षिका के आवास पर चोरी का खुलासा, इसी आरोपी ने बेगूं MLA के आवास पर भी किया था प्रयास, एमपी से गिरफ्तार, 11 लाख की वारदात भी कबूली

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - जीएसटी का पीटा ढिंढोरा, एक माह में ही 30 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए सरस घी के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - टैक्सी परमिट कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का बताया जा रहा है पैसा * चित्तौड़गढ़ - बेडच नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस * चित्तौड़गढ़ - शिक्षिका के आवास पर चोरी का खुलासा, इसी आरोपी ने बेगूं MLA के आवास पर भी किया था प्रयास, एमपी से गिरफ्तार, 11 लाख की वारदात भी कबूली * चित्तौड़गढ़ - जीएसटी का पीटा ढिंढोरा, एक माह में ही 30 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए सरस घी के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार * चित्तौड़गढ़ - सड़क हादसे में युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - रिटायर्ड विकास अधिकारी के सूने मकान में घुसे चोर, 20 लाख के आभूषण एवं नकदी चोरी * चित्तौड़गढ़ - बजरी विवाद में हुवे अजयराज सिंह हत्याकांड में ईश्वरसिंह गिरफ्तार, अब तक 19 की गिरफ्तारी * चित्तौड़गढ़ - कन्नौज के भीलगट्टी में पैंथर परिवार ने जमाया डेरा, नॉनवेज का अपशिष्ट खाने पहुंच रहे * 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात * चित्तौड़गढ़ - आजाद की सरपरस्ती में गड़बड़ियों का गढ़ बने स्कूली खेल! * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - माइंस में डूबे युवक का मिला शव
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - टैक्सी परमिट कार में लगी आग में जलते मिले लाखों के नोट, हवाला कारोबार का बताया जा रहा है पैसा * चित्तौड़गढ़ - बेडच नदी में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस * चित्तौड़गढ़ - शिक्षिका के आवास पर चोरी का खुलासा, इसी आरोपी ने बेगूं MLA के आवास पर भी किया था प्रयास, एमपी से गिरफ्तार, 11 लाख की वारदात भी कबूली * चित्तौड़गढ़ - जीएसटी का पीटा ढिंढोरा, एक माह में ही 30 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए सरस घी के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार * चित्तौड़गढ़ - सड़क हादसे में युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - रिटायर्ड विकास अधिकारी के सूने मकान में घुसे चोर, 20 लाख के आभूषण एवं नकदी चोरी * चित्तौड़गढ़ - बजरी विवाद में हुवे अजयराज सिंह हत्याकांड में ईश्वरसिंह गिरफ्तार, अब तक 19 की गिरफ्तारी * चित्तौड़गढ़ - कन्नौज के भीलगट्टी में पैंथर परिवार ने जमाया डेरा, नॉनवेज का अपशिष्ट खाने पहुंच रहे * 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात * चित्तौड़गढ़ - आजाद की सरपरस्ती में गड़बड़ियों का गढ़ बने स्कूली खेल! * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - माइंस में डूबे युवक का मिला शव

भैयाजी जोशी बोले गांव की परंपराओं से ही भारत का भविष्य सुरक्षित




सीधा सवाल। भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सरकार्यवाह सुरेश चंद्र (भैयाजी) जोशी ने कहा कि गांव भारत की आत्मा हैं। एक-दूसरे के सुख-दुख में सम्मिलित होना हमारी परंपरा रही है और यही हमारी सामाजिक ताकत है। आधुनिकता और औद्योगीकरण ने समाज को नई दिशा दी है, लेकिन संतुलन खोने से संकट भी बढ़ा है। इसलिए हमें विज्ञान और प्रकृति के बीच तालमेल बनाकर चलना होगा। 

वे शनिवार को आरसीएम वर्ल्ड, भीलवाड़ा में आयोजित सुविचार अभियान की द्वि-दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

जोशी ने कहा कि प्राचीन समय में गांव आत्मनिर्भर हुआ करते थे, उनकी हर जरूरत गांव में ही पूरी हो जाती थी। परंतु औद्योगीकरण के चलते गांवों की व्यवस्था डगमगाई है। उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है कि भारत में कॉर्पोरेट मार्केट आया है, लेकिन कॉर्पोरेट एग्रीकल्चर नहीं। कृषि उत्पादन के बल पर ही किसान मजबूत हो सकता है।”

उन्होंने कहा कि भारत की जलवायु विविधतापूर्ण है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न प्रकार की जलवायु यहां मौजूद है। लेकिन उद्योग प्रधान व्यवस्था के कारण हमने प्रकृति के साथ अन्याय किया है। भूमिगत जल, नदियां और वायु प्रदूषित हो गई हैं। “आज हवा बनाने वाली कोई फैक्ट्री नहीं है। हवा में घुलते जहर से इंसान कैसे बचेगा? यह प्रश्न हम सबके सामने है।”

भैयाजी जोशी ने आगे कहा कि भारतीय परंपरा में धरती को धरती माता और भारत माता कहा गया है, लेकिन स्वार्थवश हम इसका शोषण कर रहे हैं। वंदे मातरम् और भारत माता की जय केवल नारे नहीं, बल्कि इस भूमि से आत्मीय संबंध का उद्घोष है। शासन और समाज दोनों को मिलकर संतुलित व्यवस्था कायम करनी होगी।

उन्होंने चेताया कि जब से विज्ञान प्रकृति के विपरीत चला, समस्याएं बढ़ी हैं। इसलिए विज्ञान और प्रकृति के सामंजस्य से ही चेतन जगत की सुरक्षा संभव है। भारतीय चिंतन हमेशा “जितनी आवश्यकता उतना ही उपभोग” के सिद्धांत पर आधारित रहा है। यही सोच आज विश्व को भारत से सीखनी चाहिए।


पर्यावरण संरक्षण पर बोले शिक्षा मंत्री---

संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकार और समाज दोनों पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने चारागाहों के विकास और वृक्षारोपण को जरूरी बताया। दिलावर ने कहा कि “विलायती बबूल ने गोचर भूमि को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। पशु चरने में असहज हैं। हमें मिलकर इस विलायती बबूल का उन्मूलन करना होगा।”


उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से धरती माता का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इसके स्थान पर हमें गौ माता के गोबर और गोमूत्र का उपयोग करना चाहिए। “अगर हमें जिंदा रहना है तो गौ माता को भी जिंदा रखना होगा। तभी राजस्थान के चारागाहों का संवर्धन संभव होगा।”


कार्यक्रम का शुभारंभ --

संगोष्ठी का शुभारंभ तुलसी के पौधे में जलार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यवाह डॉक्टर शंकर लाल माली, भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु, आरसीएम वर्ल्ड डायरेक्टर तिलोकचंद छाबड़ा, ग्राम विकास अखिल भारतीय सहसंयोजक शंभू गिरी, तथा क्षेत्र संघ चालक डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अपना संस्थान राजस्थान प्रदेश सचिव विनोद मेलाना ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय दिया। सुविचार अभियान गीत का वाचन डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमार ने किया। संचालन पोखर गुर्जर और घासीराम ने किया।

इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री, क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह राठौड़, क्षेत्र गो सेवा प्रमुख राजेंद्र पामेचा, क्षेत्र ग्राम विकास संयोजक मुकेश कलवार मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बेरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना तथा सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया सहित कई दायित्ववान कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


What's your reaction?