1638
views
views
सीधा सवाल राशमी। थाना क्षेत्र के उपरेडा सोमी एनिकट में मंगलवार रात्रि कार बहने की हुई घटना में लापता 6 वर्षीय बालिका रूत्वी गाडरी का घटना के चौथे दिन शनिवार शाम तक भी पता नहीं चला। रेस्क्यू टीमें दिनभर बनास नदी में तलाशती रही। टीमों ने शनिवार को पहुंना,ऊंचा एनिकटों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान गोताखोरों ने भी तलाश किया लेकिन लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर प्रशासन ने बनास नदी के बहाव क्षेत्र में एनिकट कम काजवे आवागमन के रास्तों पर जगह-जगह कर्मचारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया। वहीं राशमी,उपरेडा,ऊंचा एनिकटों आदि काजवे के दोनों ओर मिट्टी के बड़े-बड़े अवरोध लगाकर अस्थाई रूप से रास्ते बंद कर दिए।