1323
views
views
सीधा सवाल राशमी। थाना क्षेत्र के भीलों का खेड़ा पहुंनी में शनिवार प्रातः सिजारे के खेत पर निगरानी के लिए गई महिला की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि लेहरू लाल पिता माधु लाल भील ने रिपोर्ट दी कि प्रार्थी व उसकी पत्नी कैलाशी उम्र 42 वर्ष शनिवार सुबह खेत पर निगरानी के लिए गए थे। इस दौरान में वहां बनी कच्ची झोपड़ी में आराम करने लगे। इस दौरान महिला को सांप ने काट दिया। जिसे परिजन राशमी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। जहां सांवलिया अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सिपुर्द किया।