views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के पारसोली थानातर्गत चौसला पुलिया पर शुक्रवार को रूपारेल नदी में बहे बाइक सवार मां और बेटी का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया, दिनभर गोताखोरों, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के पारसोली थानातर्गत चौसला पुलिया पार करते समय बाइक पर सवार 5 जने रूपारेल नदी में बह गए थे। ग्रामीणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तीन जनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वही मां मैना प्रजापत (30) और उसकी 8 वर्षीय बेटी रिया पानी में बह गए थे। सूचना पर प्रशासन के आला अधिकारी और पारसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर मां और बेटी की तलाश शुरू की। सूचना पर एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, शुक्रवार शाम अंधेरा ज्यादा होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। शनिवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी खबर लिखे जाने तक मां और बेटी का पता नहीं चल पाया। इधर शुक्रवार रात्रि को जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान की जानकारी ली। शनिवार को दिनभर पुलिस के आला अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़, उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे।