views
सीधा सवाल। बेगूं। आगामी तेजा दशमी, जलझूलनी एकादशी, बारावफात, अनंत चतुर्दशी को लेकर रविवार शाम पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द से मनाने को लेकर आवश्यक चर्चा की। बैठक बेगूं डीएसपी अंजली सिंह ने शनिवार को रावतभाटा में देवनारायण की शोभायात्रा में हुई दुर्घटना अवगत करवाते जुलूस में लाए जाने वाले झंडों में लोहे के डंडों का उपयोग नहीं कर लकड़ी के डंडों का उपयोग की बात कही। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द से मनाने और निर्धारित समय का ध्यान रखते हुए जुलूस को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर मंडल की प्रतिमा के साथ अपने अपने वॉलेंटियर साथ रखें और डीजे पर विवादित गाने नहीं चलाकर सिर्फ भजनों को चलाया जाए। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों कड़ी नजर रखते हुए कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान दोनों समुदायों के प्रबुद्धजन और सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।