2100
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर एवं आसपास के क्षेत्र से श्री चारभुजा नाथ गड़बोर के लिए पदयात्री दल रवाना हुए। श्री चारभुजा पदयात्रा संघ और बजरंग मंडल का 51 सदस्यीय दल सुबह यात्रा पर निकला। इस दल में महिलाएं भी शामिल हैं। इसी प्रकार निकटवर्ती सांवलिया धाम मूंगाना गांव से चारभुजा नो संगठन के 50 सदस्यों का एक अन्य दल भी अपनी 18वीं पद यात्रा पर निकला। इस दल ने श्री सांवरिया धाम आश्रम से यात्रा शुरू की। यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं ने आश्रम के महंत अनुज दास जी और रामपाल जी का आशीर्वाद लिया।सभी पद यात्री 110 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। तीन दिन की यात्रा के बाद वे श्री चारभुजा नाथ गड़बोर पहुंचेंगे। वहां परंपरानुसार जलझूलनी ग्यारस उत्सव के प्रथम नाच में शामिल होंगे।