2058
views
views
सीधा सवाल। बस्सी।ग्राम पंचायत केलजर के भुंगडिया-फुसरिया मार्ग पर नदी की पुलिया का सोमवार को चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी व बस्सी तहसीलदार ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को नदी पार नहीं करने की हिदायत दी।
भारी वर्षा के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए पंचायत स्तरीय कार्मिकों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, आपातकालीन स्थिति में बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं के इलाज हेतु एंबुलेंस सहित एक डॉक्टर व एएनएम की तैनाती भी की गई है।
निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि कालुसिंह चौहान, गिरदावर संदीप पात्रा, डॉक्टर विजय शंकर यादव, पटवारी पुनिता कुमारी, कनिष्ठ सहायक भैरूलाल मीणा, बीट कांस्टेबल रामधन जाट, एएनएम शंकुतला चौधरी व शमशाद बानो सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।