views
सीधा सवाल। बस्सी। एक सितम्बर से 5 सितम्बर तक पांच दिवसीय वीर तेजाजी महाराज का विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। तेजाजी मेला कमेटी के सदस्य मोनू व्यास ने बताया कि मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में लगभग 200 दुकानों का आवंटन किया गया। जिसमे तरह तरह के झूले. ड्रोगन, बच्चो की चकडोल जैसे कई मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए। मेले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा तेजाजी स्थानक एवं मेंले व्यवस्था में सहयोग रहेगा एवं ग्राम पंचायत बस्सी द्वारा मेले की सफाई व मेले में सभी जन सुविधाएं जैसे पानी, बिजली चिकित्सा, उपलब्ध रहेगी।
मेले में आने वाले लोगो के बाईक कार संसाधन के लिए पार्किंग की सुविधा भी रखी गई। जो पार्किंग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रहेगी जिसकी देखरेख मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा चयनित लोगों द्वारा की जाएगी साथ ही वहां एक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे जिससे सुरक्षा की दृष्टि से कोई संसाधन चोरी ना हो। हर बार बाइक व कार की पार्किंग रखी जाती है लेकिन आने वाले लोगों द्वारा इसका सदुपयोग नहीं करते हुए इधर-उधर जो साधन रख देते हैं उनको इस बार प्रशासन द्वारा व्यवस्थित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शुभारंभ के दौरान अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी, रामस्वरूप परोहित पवन मुंदडा, भोपाजी विक्रम सिंह, तेजाजी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे
मेले में किसी भी तरह का साधन आना वर्जित रहेगा वहीं उपजिला चिकित्सालय के पास वाले रास्ते से सब्जी मंडी वाले रास्ते से आवागमन रहेगा।