views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्री साधु मार्गी शांत क्रांति युवा संघ मेवाड़–मालवा क्षेत्र के युवाओं का भव्य संगम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मेवाड़ जॉन के उपाध्यक्ष पारस छाजेड़ ने बताया कि आचार्य विजयराज जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती तपस्वी संत युग प्रभ जी म. सा. आदि ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में मेवाड़–मालवा के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 90 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रवचन में मुनि श्री युग प्रभ म. सा. ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा वही है जो तन और मन से स्वस्थ हो। जब तन स्वस्थ होता है, तो मन भी प्रसन्न रहता है। युवा व्यसन से मुक्त होना चाहिए, क्योंकि जहां युवा व्यसन में ग्रस्त होते हैं, वहां युवतियां फैशन में त्रस्त और माता-पिता तनाव में रहते हैं। युवा शक्ति बेजोड़ होती है; जब युवाओं का जोश और बुजुर्गों का होश मिल जाता है, तब संघ के कार्य और समाज का विकास सहज रूप से हो जाता है। कार्यकर्ताओं की दूरदर्शिता और दीर्घजीवी सोच से संघ और समाज निरंतर प्रगति करते हैं।”वहीं अभिनव मुनि जी म.सा. ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि हृदय में अरमान भरे हैं, पर वे पूरे होंगे या नहीं, यह डाउटफुल है। माल और मिल्कियत चाहे जितनी भी वंडरफुल हो, पर खाली हाथ ही जाना है, यह कुदरत का रूल है। इसलिए भक्ति कर लो रे मानव! यही जीवन को वास्तव में ब्यूटीफुल बना सकती है।”कार्यक्रम में पधारे मेवाड़ के भिन्न-भिन्न क्षेत्र से उपस्थित सभी युवाओं ने धर्म और समाज के हित में सतत रूप से अच्छे कार्य करने और संघ के मार्गदर्शन में अनुशासन और सेवा की भावना से आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस युवा सम्मेलन में राष्ट्रीय युवा संघ के अध्यक्ष सपन काकरिया (दुर्ग, छत्तीसगढ़), युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज संचेती, चित्तौड़गढ़, राष्ट्रीय योजना प्रभारी आकाश बाफना, मेवाड़ ज़ोन के उपाध्यक्ष पारस छाजेड़ सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी और गणमान्य सदस्य उपस्थिति थे।