views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे में जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार रात्रि सवा नौ बजे के बाद चारभुजा मंदिर से ठाकुरजी को बेवान में विराजित कर भव्य बेवान यात्रा निकलेगी। यह यात्रा पूरी रात कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए भजन-कीर्तन के साथ आगे बढ़ेगी। ग्रामीणों द्वारा ठाकुरजी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद अर्पित किया जाएगा। यात्रा बुधवार सुबह लगभग छह बजे पुनः चारभुजा मंदिर पहुंचेगी, जहां आरती कर प्रसाद वितरण होगा।
बुधवार को दोपहर तीन बजे बाद चारभुजा मंदिर से राम रेवाड़ी का जुलूस प्रारंभ होगा। यह जुलूस चारभुजा, कुमावत समाज के लक्ष्मीनाथ मंदिर, रावला मंदिर, सदर बाजार लक्ष्मीनारायण मंदिर, पाटीदार समाज के राधाकृष्ण मंदिर तथा गुर्जर समाज के मंदिर से होते हुए निकलेगा। सामूहिक बेवान स्वरूप में विग्रह जल झूलनी एकादशी का स्नान कराने पहुंचेंगे। इस अवसर पर सामूहिक आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।