views
सीधा सवाल। बेगूं। गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुए दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत बेगूं नगर में जगह जगह डांडिया रास एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं की धूम परवान पर है। प्रतिदिन गुजराती एवं राजस्थानी गीतों पर डांडिया की खनक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर में गणेश चतुर्थी से शुरू हुए दस दिवसीय गणेशोत्सव में बेगूं नगर के लालबाई फूलबाई चौक में भगवा क्रांति मित्र मंडल, केसरिया चौक में परशुराम मित्र मंडल, चौथमाता कॉलोनी में गणेश मित्र मंडल, भीमजी की बावड़ी पर शिव मित्र मंडल, सिलोरियों की बावड़ी पर जय मेवाड़ क्लब, आंखरिया चौक में श्रीराम सेवा समिति सहित नगर में जगह जगह गरबा पांडालों में डांडिया की धूम दिन प्रतिदिन परवान पर चढ़ती जा रही है। गुजराती और राजस्थानी गरबा गीतों पर युवक-युवतियां एवं महिलाओं द्वारा किए जा रहे गरबा नृत्य में डांडिया की खनक हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। गरबा महोत्सव में प्रतिदिन महिलाओं एवं युवतियों द्वारा गरबा रास में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। इसी के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। दस दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिदिन जगह जगह अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है।
युवाओं द्वारा बनाई गई इक्को फ्रेंडली गणेश प्रतिमा कर रही ध्यान आकर्षित
बेगूं नगर के भीमजी की बावड़ी पर शिव मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा तैयार की गई गणेश प्रतिमा इस वर्ष भी नगरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। विदित है कि हर वर्ष शिव मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा अपने हाथों से विभिन्न रूपों में गणेश प्रतिमा तैयार की जाती है। इसी के तहत इस बार भी शिव मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा विशेष रूप में तैयार की गई शेषनाग पर विराजित गणेश प्रतिमा नगरवासियों का एक बार फिर ध्यानाकर्षण करने में सफल रही है। दस दिवसीय गणेशोत्सव में यहां भी गरबा रास की धूम बरकरार है।