views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। आदर्श कॉलोनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में चल रहे श्री गणेश उत्सव में सोमवार रात को कोतवाली थाना निंबाहेड़ा के पुलिस जवानों ने विशेष रूप से भाग लिया। सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र मीणा और सरिया राम मीणा ने महाआरती में शामिल होकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने एबीवीपी से जुड़े विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति की ओर से पुलिस जवानों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
एएसआई सूरज कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि ड्यूटी के साथ ईश्वर सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कानून का पालन करने, गुरुजनों और माता-पिता का सम्मान करने का संदेश दिया।
पुलिस द्वारा किए गए इस नवाचार से उपस्थित श्रद्धालु और विद्यार्थी विशेष रूप से उत्साहित नजर आए। आमजन ने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और गर्व की भावना और मजबूत होती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।